छत्तीसगढ़: दिव्यांग व तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने लोगों से मतदान करने अपील
April 16, 2024कोण्डागांव । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में दिव्यांगों एवं तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वयं मतदान का संकल्प लेते हुए लोगों को आगामी मतदान बस्तर संसदीय क्षेत्र हेतु 19 अप्रैल एवं कांकेर संसदीय क्षेत्र हेतु 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने के लिए अपील की।
इस अवसर पर मसोरा के दिव्यांग अनिल नेताम ने कहा कि वे मतदान के लिए बहुत उत्साहित है। यह देश के लोकतंत्र के प्रति उनका कर्तव्य है जिसका वह अवश्य निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी दिव्यांगों एवं आम नागरिकों से मतदान अवश्य करने हेतु अपील की। इस अवसर पर तृतीय लिंग समुदाय की अध्यक्ष संतोषी द्वारा लोगों से अपने सभी काम छोड़कर पहले अपने देश एवं लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान अवश्य करने अपील की उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से भी मतदान अवश्य करने हेतु कहा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग उप संचालक ललिता लकड़ा, तृतीय लिंग समुदाय की जिला अध्यक्ष संतोषी, समाज कल्याण विभाग से गोपाल शर्मा, गीता पाण्डे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।