
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा: बिल्डिंग की छत गिरने से मलबे में करीब 30 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
April 14, 2024
UP Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बिल्डिंग की छत गिरने से मलबे में करीब 30 लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही हैं. वहीं हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि मकान के लिंटर को ऊपर उठाने का कार्य हो रहा था. इसी दौरान छत गिरने से करीब 30 मजदूर मलबे में दब गए. ताजा जानकारी में अनुसार हादसे में अब तक एक मजदूर की जान गई है.