बिलासपुर में आज अम्बेडकर जयंती का आयोजन
April 14, 2024भिलाई । सेक्टर-6 स्थित बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रात: 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में डॉ भीमराव आम्बेडकर को संयंत्र प्रबंधन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस वर्ष 134वीं आम्बेडकर जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन डॉ आम्बेडकर जी के कार्य, विचारधारा तथा उनके जीवन के संघर्ष को समाज के कल्याण हेतु लोगों तक पहुंचाने का प्रयास
किया जाता है। भारतरत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।