17 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट इंतजार
April 12, 2024नई दिल्ली । मध्यप्रदेश में बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए प्रदेश के 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। इन कक्षाओं का रिजल्ट कब जारी होगा, इस बारे में स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही ऐलान कर सकता है। पूरी संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। कॉपियों की जांच का काम करीब पूरा हो चुका है और अब परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है। MPSBE जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी कर सकता है। अधिसूचना में बोर्ड द्वारा परीक्षा फल देखे जाने के माध्यमों (वेबसाइट, SMS, आदि) की जानकारी आधिकारिक तौर दी जाएगी । मध्य प्रदेश बोर्ड के मुताबिक, कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी किया गया था, वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 के परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई थी। इन दोनों ही परीक्षाओं में 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।