निर्माणाधीन खो-खो तालाब का रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने लिया जायजा
April 11, 2024रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी की टेक्निकल टीम ने निर्माणाधीन खो खो तालाब के एसटीपी एवं बाउंड्री वॉल का जायजा लिया। नगर निगम कमिश्नर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक श्री अविनाश मिश्रा के निर्देश पर आज रायपुर स्मार्ट सिटी की टेक्निकल टीम के द्वारा तालाब के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्यों को जून माह तक पूर्ण करने की निर्देश दिए ताकि यहां के रह वासियों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
READ MORE: लोकतंत्र को कमजोर करती है अवसरवादी राजनीति
साथ ही आज स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के द्वारा जी ई रोड स्थित आमानाका ओवरब्रिज के नीचे विजिट कर यहां पर स्मार्ट वेंडिग जोन बनाने हेतु जगह को चिन्हांकित किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती,अमित मिश्रा,नेहा पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।