रायपुर पुलिस ने 4 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार
April 9, 2024
रायपुर। रायपुर पुलिस ने 4 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने माना-टिकरापारा थाना क्षेत्र से गाड़ियां चुराई थीं। इसके अलावा उन्होंने पानी टंकी के लोहे का फ्रेम भी चुराया था। आरोपियों के कब्जे से 3 बाइक तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया गया है। आरोपी शहबाज अली उर्फ भिण्डी और मोह. आमीर पूर्व में भी चोरी सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके हैं।
दरअसल 9 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्र में दो व्यक्ति बुलेट बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शहजाद अली उर्फ भिण्डी एवं मोह. आमीर निवासी रायपुर बताया। टीम के सदस्यों द्वारा शहजाद अली उर्फ भिण्डी एवं मोह. आमीर से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी प्रीतम यादव उर्फ पिन्टू एवं मोह. शाहिद के साथ मिलकर उक्त वाहन को चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त प्रीतम यादव उर्फ पिन्टू एवं मोह. शाहिद को भी पकड़ा गया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं एवं वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रायपुर के थाना माना एवं टिकरापारा क्षेत्र से कुल 03 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताने के साथ-साथ थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द से पानी टंकी के लोहे के चेम्बर फ्रेम को चोरी करना बताने के साथ ही फ्रेम को आटो वाहन में भरकर ले जाकर रखना बताया गया।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की कुल 03 नग दोपहिया वाहन, पानी टंकी का लोहे के चैम्बर फ्रेम तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग आटो जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त किया गया है।
आरोपियों से जप्त बुलेट वाहन क्रमांक सी जी/04/एन ए/9303 में थाना माना में अपराध क्रमांक 180/2024 धारा 379 भादवि. एवं सी डी डीलक्स क्रमांक सी जी/04/डी ई/3445 में थाना माना में अपराध क्रमांक 130/24 धारा 379 भादवि. तथा हीरो पैशन प्रो क्रमांक सी जी/04/एच एल/7521 में थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 201/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्र में चोरी की गई पानी टंकी लोहे के फ्रेम में थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
आरोपी शहजाद अली उर्फ भिण्डी तथा मोह. आमीर पूर्व में भी चोरी सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है।
गिरफ्तार आरोपी –
शहजाद अली उर्फ भिण्डी पिता मुस्ताक अली उम्र 30 साल निवासी रावाभांठा खेल मैदान के पास सुन्दर नगर थाना खमतराई रायपुर।
मोह. आमीर पिता मोह. अशरफ उम्र 24 साल निवासी अफरोज बाग थाना मौदहापारा रायपुर।
प्रितम यादव उर्फ पिन्टू पिता महेन्द्र यादव उम्र 20 साल निवासी नूतन स्कूल के पास थाना टिकरपारा रायपुर।
मोह. शाहीद पिता नियाजूद्दीन उम्र 24 साल निवासी सुभाष नगर थाना गंज रायपुर।
कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी माना, निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि मुकेश कुमार सोरी, सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. राकेश सोनी, राजकुमार देवांगन, अमर चंद्रा तथा थाना टिकरापारा से उनि पवन पटवा, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. महेश नेताम, आर. टूकेश्वर रजक, रमाकांत सिंह, आनंद शर्मा तथा रूपलाल धु्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।