कार्रवाई के बाद भी जोशी परसादा घाट मे जारी है अवैध रेत उत्खनन…
April 8, 2024गरियाबंद । जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। कार्रवाई के बाद भी अवैध रेत उत्खनन जारी है। बताया जा रहा है कि हफ्ते भर पहले ही इस मामले में कार्रवाई की गई थी, जिसमे कई गाड़ियों को जब्त किया गया था। लेकिन उसके बाद भी रेत माफिया नहीं सुधरे और वापस अपने काम पर लग गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को परसदा जोशी में गाड़ियों को रेत खनन करते देखा गया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस घाट का टेंडर नहीं हुआ है, फिर भी रेत माफिया खनन में लगे हैं। वहीं अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
आपको बतादें कि 1 अप्रैल को राजिम के परसदा जोशी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन में खनिज विभाग के साथ एसडीएम अर्पिता पाठक मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की थी। इस दौरान 3 चैन माउंटेन को खनिज विभाग ने सील किया था। लेकिन कार्रवाई के बाद इतनी जल्दी इन गाड़ियों को छोड़ने पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इन माफियाओं को किसी जनप्रतिनिधि का समर्थन प्राप्त है, इस वजह से ये बेधड़क उत्खनन कर रहे हैं। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।