प्रधानमंत्री मोदी की 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा
April 8, 2024भारती पारधी ने बरघाट में जन-जन को दिया निमंत्रण
बालाघाट । हर बूथ 370 मत, अबकी बार 400 पार, फिर भाजपा, फिर मोदी सरकार, मोदी हैं तो मुमकिन है। देश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण की गति अविरल रखने के महाभियान को लेकर भारती पारधी ने रविवार को सिवनी जिला के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, सांसद डां ढालसिंह बिसेन, विधायक कमल मर्सकोले, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोमती ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष युवराज रांहगडाले, जनपद अध्यक्ष आभा जितेंद्र राहंगडाले, लोकसभा प्रभारी अतीत बिसेन, अनिल सहारे, प्रितपाल बघेल, अभिजीत चौहान, मानसिंह सनोदिया, मोनू दीक्षित समेत भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गांव-गांव में जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाएं और जन संवाद किया। जिसके तहत केकडई, नांदी, कल्याणपुर, अंखीवाडा, आष्टा, जाम इंदौरी, पांडरवानी, गंगेरूआ, दुल्हापुर, झालागोंदी, दरासीकला, धोबीसर्रा, प्रतापपुर, सारसडोल, सिल्लौर, चक्की खमरिया, जोगीवाडा, गवारी, बेलपेट, बुड्डी, सापापार, बादलपुर, कुरई, रिड्डी, वाहिदाबाद, रामपुरी, पिंडरई और पिपरवानी में जन आशीर्वाद लिया। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आम जनमानस से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अप्रैल, मंगलवार यानि कल बालाघाट के शासकीय उत्कृष्ट, विद्यालय, मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थिति का निमंत्रण दिया।
जीवन भर शुक्रगुजार रहूंगी: भारती पारधी
जगह-जगह मिल रहे अपार जन समर्थन से प्रफुल्लित होकर भारती पारधी ने जनता जनार्दन और भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का स्वागत वंदन, अभिनंदन किया। जहां उन्होंने कहा मुझ जैसे एक सामान्य व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान और विश्वास मिलना कोई मामूली बात नहीं है। जिसके लिए मैं जीवन भर शुक्रगुजार रहूंगी। मैं आशा और उम्मीद को क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। मैं आपको निमंत्रण देने आई हूं कि, 9 अप्रैल को बालाघाट की पावन धारा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इस अवसर पर आम जनमानस की बड़ी संख्या में उपस्थिति हम सबका मार्ग प्रस्तत करेगी। आईए देश को उन्नति और प्रगति के राह में ले जाने वाले विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी का स्वागत, सत्कार करें।