विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ विशेषज्ञ चिकित्सकीय उपचार शिविर
April 7, 2024700 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
भोपाल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जागरूकता, परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन शनिवार को मुख्यमंत्री संजीवनी पॉलीक्लिनिक इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा में किया गया। शिविर में इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों एवं स्थानीय रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया।
स्वास्थ्य शिविर में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा विशेष रूप से सहयोग दिया गया। शिविर में 719 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में उपचार सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं , टीबी,मलेरिया, कुष्ठ, एचआईवी, स्वच्छता,पोषण आहार, एनीमिया से बचाव की जानकारी के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए। शिविर में महिला रोग परामर्श, शिशु रोग परामर्श, त्वचा रोग, मानसिक रोग, बीसीजी टीकाकरण, जैपनीज इंसेफेलाइटिस टीकाकरण , फिजियोथैरेपी, आयुष उपचार, योग परामर्श, आभा आईडी क्रिएशन , परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं दी गईं।