हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या राधा सागर तालाब के चारों ओर जलाए जाएंगे दीप,21 शंखों की ध्वनि के साथ होगी महाआरती…
April 6, 2024कटघोरा,06मार्च। कटघोरा हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या राधा सागर तालाब के चारों ओर दीप जलाएंगे। यहां 21 शंखों की ध्वनि के साथ गंगा आरती की तर्ज पर राधा सागर तालाब में आरती की जाएगी। इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी। अग्रसेन भवन से रैली निकालकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से राधा सागर तालाब भक्त पहुंचेंगे। करमा नृत्य व राम रथ आकर्षण का केन्द्र होगा। भगवान राम के आदर्शों को बताने झांकी का मंचीय कार्यक्रम भी होगा।
9 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष मनाया जाएगा। कोरबा शहर समेत कुसमुंडा, बांकीमोंगरा व कटघोरा उपनगर में भी तैयारी शुरू हो गई है। कटघोरा में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या 8 अप्रैल शाम 4 बजे अग्रसेन भवन से रैली निकालेंगे। यह रैली जय स्तंभ चौक, मेन रोड ,बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक, नया बस स्टैंड से होकर राधा सागर हनुमान मंदिर के पास पहुंचेगी। राधा सागर तालाब के चारों ओर कुल 21 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। 25 एकड़ में फैले इस तालाब के पास गंगा आरती की तर्ज पर आरती होगी। भगवान राम की जीवन झांकी का मंंचीय कार्यक्रम भी होगा। रैली में डीजे, धुमाल के अलावा देवपहरी व करतला की करमा नृत्य की टीम प्रस्तुति देगी। रैली में शंखनाद टीम चरक व ध्वज वाहक वाहन भी साथ चलेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के बाद आयोजन का समापन होगा।
हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने नगरवासियों की गायत्री मंदिर में बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के बाद जिम्मेदारी सौँपी गई है। बैठक में लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, संतोष साहू, अशोक केडिया, संजय अग्रवाल, भूपेंद्र वर्मा, शिव शंकर जायसवाल, भारत भूषण साहू, शिव शंकर अग्रवाल, गोवर्धन जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।