दिव्यांग, वरिष्ठजन व तृतीय लिंग मतदाताओं का किया गया सम्मान
April 3, 2024बीजापुर । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जिले में व्यापक रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत में दिव्यांग, वरिष्ठजन एवं तृतीय लिंग के मतदाताओं को शॉल श्रीफल एवं तिलक लगाकर सम्मान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी तथा स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा किया कार्यक्रम में 100 से अधिक मतदातागण शामिल हुऐ थे, जिसमें जिले के 06 तृतीय लिंग के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक जागरूकता अभियान में भाग लेते हुऐ मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
सभी मतदाताओं ने एक स्वर स्लोगन बोलते हुए कहा कि “दिव्यांगों ने ठाना है वोट देने जाना है” “साथी कोई छूट न जाए मत देने में आगे आए” कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों के सहयोग हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे रैम्प, व्हील चेयर, इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं वालिंटियर्स द्वारा 80 वर्ष से ऊपर वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सहयोग प्रदाय किया जाए। टोल फ्री नम्बर 1950 डायल करके निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था हेतु मांग की जा सकती है। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने और शतप्रतिशत मतदान हेतु आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुरूप हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसी वोटर को असुविधा न हो। सभी सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके वही 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्याग जनों को डाकमत पत्र 12 डी के तहत उनके घर पहुंच मतदान की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए 06 मतदान दलों का गठन किया गया है। इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण विभाग कमलेश्वर पटेल ने दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं तृतीय लिंग के मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।