“दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति.. 50साल पहले.. 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया”– मोदी
March 31, 2024चीफ जस्टिस को 600 वकीलों के पत्र पर समर्थन में PM मोदी बोले – “दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति.. 50साल पहले.. 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया”
…पत्र में कहा गया है कि दबाव वाले हथकंडे राजनीतिक मामलों में ज्यादातर आजमाए जा रहे हैं, खासकर केस किसी भ्रष्टाचार आरोपित नेता से जुड़ा हो।
READ MORE: आईपीएल 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पत्र पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “दूसरों को डराना-धमकाना और दबाना कॉन्ग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है। 5 दशक पहले ही उन्होंने ‘प्रतिबद्ध न्यायपालिका’ की बात की थी – वो बेशर्मी से दूसरों से तो प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन खुद राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि 140 करोड़ भारतवासी उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं।” पीएम मोदी का इशारा न्यायपालिका में अपनी चलाने की कोशिश में लगे रहने वाले वकीलों को लेकर था।
600 वकीलों ने पत्र में उल्लेख किया है कि न्यायपालिका को दबाव में रखने वाले इस गिरोह के हथकंडे विश्वास और भाईचारे के माहौल को ख़राब कर रहे हैं, जो न्यायपालिका के संचालन की रीढ़ हैं।