आकाश में गुब्बारा छोड़कर दिया गया मतदान करने का संदेश
March 30, 2024उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है । मतदान में उमरिया के मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें इस हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, एवं मतदाताओं से 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की जा रही है। जिला मुख्यालय उमरिया में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयुक्त शहडोल संभाग बी एस जामोद, एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर, डी आई जी शहडोल सविता सुहाने, उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा आकाश में गुब्बारा छोड़कर 19 अप्रैल के दिन मतदान करने का संदेश दिया गया। संदेश के माध्यम से कहा गया कि आप स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने रिश्तेदारो, पडोसियो, ईष्ट मित्रों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदान मे सभी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।