भाजपा ने सरोज पांडे के साथ न्याय नहीं किया : डॉ. चरणदास महंत

भाजपा ने सरोज पांडे के साथ न्याय नहीं किया : डॉ. चरणदास महंत

March 29, 2024 Off By NN Express

छत्तीसगढ़/महेंद्रगढ़ :- भाजपा द्वारा सरोज पांडेय को कोरबा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि वे राज्यसभा की सदस्य थीं, उन्हें राज्यसभा में भेजना था। उनके नजदीक रायपुर है, वहां उन्हें नहीं भेजा गया । इस बात को हमें समझना है एवं समझाना है महंत ने कहा कि या तो उन्हें (सरोज पांडेय) यहां इसलिए भेज दिया गया कि आपके लायक कोई सीट नहीं है, आप वहां जाइए। यदि वे अपने दल में महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं तो उन्हें सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाना था। भाजपा ने उनके साथ न्याय नहीं किया।
महेंद्रगढ़ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए टिकट बंटने के बाद कांग्रेस में असंतोष को लेकर चरण दास महंत ने कहा कि चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने बहुत काम किया है। जिला भी बनाया है। लोगों की इच्छा है कि भूपेश बघेल लोकसभा में प्रतिनिधित्व करें। महंत ने कहा कि सरगुजा लोकसभा में पिछले चार चुनाव से हम हार रहे हैं। वहां कोई कैंडिडेट नहीं था। इसे देखते हुए शशि सिंह के रूप में नया उम्मीदवार दिया है। बिलासपुर में लोकल प्रत्याशी की मांग से मैं सहमत था, पर देवेंद्र को ऊपर से टिकट मिल गया। महंत ने कहा कि ताम्रध्वज साहू पांच साल महासमुंद के प्रभारी मंत्री रहे। उनके कद का उम्मीदवार वहां कोई नहीं था। बस्तर में कवासी लखमा से बड़ा कोई नेता नहीं है। बिना पढ़े लिखे होने के बाद भी पांच साल मंत्री पद संभाला। पार्टी ने जिसको टिकट दिया अब वो हमारा कैंडिडेट है।