कोरबा: हिन्दू नववर्ष आगमन पर भव्य आयोजन की अंचल में चल रही जोरदार तैयारी
March 29, 2024(कोरबा) हिन्दू नववर्ष आगमन पर भव्य आयोजन की अंचल में चल रही जोरदार तैयारी
- दुल्हन की तरह सज रही है कोरबा नगरी
कोरबा : हिंदू नववर्ष के आगमन पर 9 अप्रैल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसके लिये तैयारियों का दौर जारी है। हिंदू नववर्ष के आयोजन के लिए पूरे कोरबा शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। हिंदू नव वर्ष को लेकर कोरबा में होने जा रहा यह आयोजन भव्य होगा। इस बार देश के विभिन्न प्रांतो से मनमोहक एवं आकर्षक झकियां शोभायात्रा में सम्मिलित होगी जिसे प्रदेश ही नहीं देश भर में लोग देखेंगे। - अनेकता में एकता की मिसाल
कोरबा जिला में होने जा रहे इस बड़े आयोजन की तैयारी को देखकर लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिस प्रकार वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या पहुंचने पर लोगों ने दिवाली मनाई थी। उसी प्रकार 9 अप्रैल हिंदू नव वर्ष को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का आगमन कोरबा हो रहा है। इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। नव वर्ष को होने जा रहे इस आयोजन में सभी समाज के लोग शामिल होंगे। जिसमें जात-पात, राजनीति, छोटे-बड़े के भेद को भुलाकर समग्र हिंदुओं को एकजुटता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया है।