लोकसभा निर्वाचन : स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ग्रामवासियों को मतदान के लिए किया प्रेरित
March 26, 2024राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखण्ड के संकुल संगठन मुसराकला में मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा हाथों में मेंहदी लगाकर जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह के निर्देशन में जिले में स्वीप अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत बिहान की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने-अपने ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन स्तर पर शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। संकुल संगठन मुसराकला में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई