छत्तीसगढ़: जागरूकता रैली निकालकार मताधिकार के प्रति किया जागरूक

छत्तीसगढ़: जागरूकता रैली निकालकार मताधिकार के प्रति किया जागरूक

March 26, 2024 Off By NN Express

निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान करने की ली शपथ

सुकमा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप लक्ष्मण तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विविभन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय, ब्लॉक एवं नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय सुकमा में दंतेवाड़ा चौक से सुकमा मिनी स्टेडियम के मध्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मधु तेता ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुकमा परमेश्वर मांडवी, उपसंचालक समाज कल्याण संजय पांडे, शिक्षा विभाग श्री डेनियल, आशीष राम, महेश नागरची एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुई। जागरूता रैली का समापन मिनी स्टेडियम सुकमा के प्रांगण में हुआ जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ भी ली गई एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारों की गूंज के साथ छात्र-छात्राओं अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आम नागरिकों मतदाता जागरूकता का संदेश देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य जन जागरण हेतु मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम सिलगेर, उरसांगल, कांकेरलंका, गोलापल्ली, इत्तापारा, कोत्ताचेरु, नुलकातोंग सहित इंजरम, रामाराम, कोन्टा, दोरनापाल नगर के ग्रामों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।