आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई
March 26, 2024भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल मेंआचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रेन के जरिए लाई गई 20 लाख से अधिक रत्न की अवैध खेप को GRP और RPF की टीम ने पकड़ा है। अवैध रूप से नग की तस्करी करने वाले तस्कर को भी जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE: आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से विशाल लोधी नामक युवक को अवैध रत्न के साथ जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी रत्न के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया। आरोपी ने खुद को श्री रतन ज्वेलर्स भोपाल का सेल्समेन बताया। वहीं श्री रतन ज्वेलर्स भी रत्न के बिल दिखा नहीं पाया। हीरा, गोमेद, पन्ना,पुखराज, लहसुनिया सहित अन्य कीमती रत्न जब्त कर जीआरपी पुलिस रत्न तस्कर आरोपी के जांच में जुट गई है।