मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित

मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित

March 23, 2024 Off By NN Express

नारायणपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीत्तगढ़ राज्य में मतदान 03 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा, प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 28 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) एवं तृतीय चरण में 07 मई 2024 (मंगलवार) नियत की गई है।

READ MORE: लोकसभा चुनाव : बस्तर की 6 विधानसभा में 19 अप्रैल को होगा मतदान

लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु बहुत से मतदाता जो निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में नियोजित हैं ऐसे नियोजित, कार्यरत प्रत्येक कामगार को मतदान दिवस के दिन मताधिकार का उपयोग करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 ख के प्रावधानुसार संबंधितों को सवैतनिक अवकाश प्रदाय किया जाएगा।