कोरबा: कुल्हाड़ी छुपाने को लेकर दो नाबालिक युवको में विवाद में एक ने कर दी दूसरे पर जानलेवा हमला
March 23, 2024(कोरबा) कुल्हाड़ी छुपाने को लेकर दो नाबालिक युवको में विवाद में एक ने कर दी दूसरे पर जानलेवा हमला
- घायल युवक का रायपुर में चल रहा विवाद
कोरबा : जानकारी के अनुसार कोरबा जिलान्तर्गत बांगो थाना के लालपुर क्षेत्र में रहने वाले दो नाबालिक युवकों का आपस मे कुल्हाड़ी छुपाने को लेकर विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक को लकड़ी से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, घटना के बाद बेहोशी हालत परिजनों ने अस्पताल दाखिल कराया व बांगो थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई।
विवेचना अधिकारी साउनि ओमप्रकाश परिहार ने बताया कि दोनों नाबालिक युवक आपस मे दोस्त है, जो कि प्रतिदिन मछली पकड़ने जाया करते हैं बीते दिनों भी लालपुर के समीप नदी में मछली पकड़ने गए हुए थे, उसी समय 14 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी खो गयी, दोनों ने कुल्हाडी को काफ़ी खोजा लेकिन वो नहीं मिली, 14 वर्षीय युवक ने अपने दोस्त 11 वर्षीय युवक पर कुल्हाड़ी छुपाने का आरोप लगा दोनों झगड़ने लगे, वही इस झगडे मे 14 वर्षीय युवक ने अपने दोस्त 11 वर्षीय युवक पर मोटी लकड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जहा हमले उक्त युवक बेहोश हो गया और हमला कर युवक वहा से फरार हो गया।
परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर युवक को बेहोशी की हालत मे पाया गया और पोड़ी-उपरोड़ा अस्पताल दाखिल कराया गया। जहा सिर मे अधिक खून बहने के कारण डॉक्टर ने मामला गंभीर होता देख रायपुर रिफर कर दिया, वही मामले मे परिजनों ने बांगो पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा लकड़ी बरामद कर 14 वर्षीय नाबालिक युवक को गिरफ्तार कर आइपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए बालक श्रय आश्रम भेजा गया।