छत्तीसगढ़: कबीरधाम जिले के सरकारी दफ्तरों का लंच टाइम बदला?…

छत्तीसगढ़: कबीरधाम जिले के सरकारी दफ्तरों का लंच टाइम बदला?…

March 22, 2024 Off By NN Express

कवर्धा । जिले में अधिकारी व कर्मचारियों का लंच टाईम शायद बदल गया है। शासन के नियमानुसार शासकीय कार्यालयों में लंच दोपहर 1.30 से 2 रहता है किंतु कबीरधाम एक ऐसा जिला है जहां अधिकारी-कर्मचारियो का लंच टाइम अघोषित रूप से लगभग 3 बजे हो गया है। जिले के अधिकांश कार्यालयों में अधिकारी 2.30 से 3 के बीच लंच ब्रेक ले कर घर और बंगलो में चले जाते है।

जब कुछ साहब लोगो के चेम्बर की फ़ोटो खिंची गई तो अधिकांश कर्मचारी साहब का बचाव करते साहब का दौरा होने का हवाला देते उनकी अनुपस्थिति को जायज ठहराने के प्रयास करते नज़र आते है। जिला कलेक्टर लंच टाइम में जिला मुख्यालय के कार्यालयों में छापामारी करे और अफसरों के दौरा पंजी वाहन की लाग बुक और कार्यालयों के सीसी टीवी की जांच करे तो सारी पोल खुद ही खुल जाएगी।

बहरहाल अधिकारी कर्मचारियो के मनमर्जी ले लंच टाइम से दूरस्थ अंचलों व वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों की समय पर मुलाकात नही हो पाने के कारण घर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।