कोरबा ब्रेकिंग: कलेक्टर की पहल से इस बार सशक्त भूमिका में नजर आयेंगी महिलाएं , कोरबा विधानसभा में पुरुषों की जगह लगभग 1200 महिला मतदान कर्मी कराएंगी शांतिपूर्ण मतदान

कोरबा ब्रेकिंग: कलेक्टर की पहल से इस बार सशक्त भूमिका में नजर आयेंगी महिलाएं , कोरबा विधानसभा में पुरुषों की जगह लगभग 1200 महिला मतदान कर्मी कराएंगी शांतिपूर्ण मतदान

March 22, 2024 Off By NN Express

छत्तीसगढ़/कोरबा :- चुनावी माहौल और आचार संहिता के दौरान पड रहे होली त्यौहार को लेकर कोरबा कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक लेकर जिले के सभी नागरिकों से शांतिपूर्ण एवं सौभाग्य पूर्वक होली त्यौहार मनाने की अपील की है.

https://youtube.com/watch?v=bL0Esk57Al8%3Ffeature%3Doembed

वही कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत पहल से कि इस बार लोकसभा चुनाव में कोरबा विधानसभा के सभी बूथों में महिला मतदान कर्मी चुनाव संपन्न करेंगे .कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने बताया कि निर्वाचन की व्यापक तैयारी की जा रही है और इसके सफल संचालन के लिए महिला अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहीं हैं

READ MORE: मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार देर रात पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

कोरबा विधानसभा के सभी 249 पोलिंग बूथ में महिला मतदान कर्मियों के द्वारा मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा, जिसके लिए लगभग 1000 से 1200 महिला मतदान कर्मियों को 2 से 3 अप्रैल में प्रशिक्षित किया जाएगा इसके बाद यह महिलाएं कोरबा विधानसभा की सभी पोलिंग बूथ पर मतदान कार्य को संपन्न करायेंगी ।