छत्तीसगढ़: राज्य सरकार ने मांगी बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की जानकारी
March 21, 2024सीएम साय ने ट्वीट करते हुए दी जानकारी, कलेक्टरों को पत्र जारी
रायपुर । होली से पहले हुई बेमौसम बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन ने कलेक्टरों को किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कर जानकारी देने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री साय ने ट्वीट करते हुए लिखा : बेमौसम बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों को काफी नुकसान हुआ है, ऐसी आशंका है। हमने पहले भी कहा है कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार उनके साथ है।
शासन ने नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया है। हालांकि अभी आचार संहिता लगी हुई है, फिर भी जन-धन और फसलों को हुई नुकसान की भरपाई के लिये कोई वैधानिक रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।