पुलिस ने चलाया गलत पार्किग करने वालों के खिलाफ अभियान

पुलिस ने चलाया गलत पार्किग करने वालों के खिलाफ अभियान

March 21, 2024 Off By NN Express

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने मार्केट क्षेत्र और प्रमुख मार्ग में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की नो पर्किंग में खड़ी वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय लाया गया। इसके साथ ही चारपहिया वाहनो में नो पार्किंग स्थल में लॉक लगाया गया। वाहन मालिक पर नो पर्किंग की धारा के तहत कार्रवाई करते हुऐ आगे के लिये समझाईश दी गई। 

READ MORE: छत्तीसगढ़: कलेक्टर ने शत-प्रतिशत मतदान करने 20 हजार नागरिकों को छत्तीसगढ़ी में दिलाई शपथ

दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश एवं ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर और संदानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मार्केट क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा इंदिरा मार्केट, पॉवर हाउस, आकाश गंगा एवं प्रमुख मार्ग नंदिनी रोड, कैनाल रोड, दुर्ग स्टेशन रोड साथ ही नेशनल हाईवे में खड़े भारी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा, नो पार्किंग के तहत कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, ये कार्रवाई भविष्य में आगे निरंतर जारी रहेगा।