डाक्टर के अपाइंटमेंट के नाम पर 1.70 लाख की ठगी

डाक्टर के अपाइंटमेंट के नाम पर 1.70 लाख की ठगी

March 20, 2024 Off By NN Express

रायपुर ।  राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ एक लाख 70 हजार रुपये की आनलाइन ठगी की वारदात हुई। डाक्टर के अपाइंटमेंट के पांच रुपए के आनलाइन पेमेंट के नाम पर खातों से राशि काट ली। फ्राड का पता लगने पर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार गंगाधर साहू निवासी मोवा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता का नाम, पता डालकर गूगल पर सर्च किया। इस दौरान उसे मिले नंबर पर 19 फरवरी को डाक्टर के आनलाइन अपाइंटमेंट के लिए संपर्क किया।

अपाइंटमेंट कंफर्म करने के लिए पांच रुपये आनलाइन ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेजा। जिस पर पांच रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद बैंक आफ इंडिया से 99, 000 रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद एक हजार रुपये काटे गए। वहीं तीसरी बार में 70 हजार रुपये खाते से कट गए। पुलिस ने नंबर के आधार पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।