गढ़चिरौली में मुठभेड़ : 4 नक्सली ढेर, हथियार-विस्फोटक बरामद…

गढ़चिरौली में मुठभेड़ : 4 नक्सली ढेर, हथियार-विस्फोटक बरामद…

March 19, 2024 Off By NN Express

गढ़चिरौली । छत्तीसगढ़महाराष्ट्र सीमा पर मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में चार इनामी नक्सली कमांडर मारे गए।

गढ़चिरौली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए चारों माओवादी तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य थे। यह मुठभेड़ कोलामारका के जंगल में हुई यह इलाका छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सीमा से लगा हुआ है। मुठभेड़ में DVC मेम्बर वर्गीश, DVC मंगतू,प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश की मौत हुई है।
RREAD MORE: डीएम अवस्थी की जगह अमरेश मिश्रा संभालेंगे EOW/ACB
दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस को सूचना मिली थी कि, नक्सलियों का एक बड़ा ग्रुप तेलंगाना के गढ़चिरौली में मौजूद है। वहां पर वे लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और CRPF के कमांडो ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद एरिया सर्चिंग के दौरान 4 नक्सलियों का शव समेत एक AK-47, 1 कार्बाइन, 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है।