निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बांड का डिजीटल डाटा वेबसाइट पर किया अपलोड
March 17, 2024नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से डिजीटल रूप में प्राप्त डाटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने चुनाव आयोग को यह डाटा 17 मार्च शाम 5 बजे तक अपलोड करने की डेडलाइन दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, शीर्ष अदालत के रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल यह सुनिश्चित करें कि दस्तावेजों को स्कैन और डिजिटल किया जाए और एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद मूल दस्तावेजों को ईसीआई को वापस दे दिया जाएगा।