DURG : सफाई के लिए चलाया गया विशेष अभियान
October 22, 2022दुर्ग ,22 अक्टूबर । भारत सरकार द्वारा साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्थान प्रबंधन, रिकार्ड डिजिटलीकरण, स्क्रैप निपटान, अनुपालन दायित्वों का कम करना इत्यादि मुख्य उद्देश्य है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में कुल 72 क्षेत्रीय/ उपक्षेत्रीय/ आंचलिक कार्यालयों को विशेष अभियान 2.0 के लिए चयनित किया गया है, जिसमें से उप क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग भी एक कार्यालय है।
भारत सरकार द्वारा इस अभियान की निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है। उप क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग द्वारा सफाई अभियान हेतु दिनांक 21 अक्टूबर को कार्यालय परिसर तथा एकता परिसर को चुन कर उसकी सफाई की गई है । इस उद्देश्य से दिनांक 21 अक्टूबर कार्यालय परिसर तथा एकता परिसर में कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।