पानी की समस्या के लिए बना कंट्रोल रूम, टोल फ्री नंबर में 24 घंटे में होगा समाधान
March 16, 2024दंतेवाड़ा । जिले के कई गांवों में गर्मी के महीने में पेयजल की समस्या होती है। इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम में कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यदि कहीं भी पेयजल की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 180023-30008 पर संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
यह कंट्रोल रूम कलेक्टर परिसर के लोक स्वास्थ्य विभाग दंतेवाड़ा के कक्ष क्रमांक 236 में स्थापित की गई है। जिसका काम शुरू हो गया है, कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी देवेन्द्र आर्मो तथा नियंत्रण अधिकारी संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू के साथ ही कार्य संपादन के लिए टीम की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 9302706669 है। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी प्रतिदिन जिले के 20-20 पंचायतों के सरपंच और सचिवों से संपर्क कर जिले के कुल 143 पंचायतों की पेयजल की समस्याओं की जानकारी लेंगे। यदि पेयजल की समस्या है, तो इसकी जानकारी वे अधिकारियों को देंगे। जो 48 घंटे में निराकरण करेंगे। साथ ही प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की स्थिति को एंट्री कर नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता निखिल कवर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।