छत्तीसगढ़: रामनवमी 17 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान
March 15, 2024रायपुर I छत्तीसगढ़ सरकार ने रामनवमीं के मौके पर 17 अप्रैल को प्रदेश सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल-कालेज और बैंक बंद रहेंगे।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं चेट्रीचंड महोत्सव के लिए भी सरकार ने 9 अप्रैल को अवकाश घोषित किया है। हालांकि ये सार्वजनिक नहीं, बल्कि ऐच्छिक अवकाश होगा।
बता दें कि इससे पहले रामनवमीं के मौके पर सामान्य अवकाश घोषित था। बैंक इम्पलाइज एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की थी। वहीं अब सरकार ने रामनवमीं पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।