अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन 12 प्रकरणों पर लगाया गया 4 लाख 15 हजार से अधिक का जुर्माना
March 15, 2024बलौदाबाजार । राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत मुरूम खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई। जिसके तहत 7 दिनों में 12 प्रकरणों पर 4 लाख 15 हजार रुपए से अधिक का लगाया गया जुर्माना लगाया गया है। जिसमें चूना पत्थर के 2, रेत के 7 एवं मुरूम के 3 प्रकरण शामिल है।
उक्त प्रकरणों के निराकरण से कुल 4 लाख 15 हजार रुपए अर्थदंड राशि की वसूली की जाएंगी जो शासन के राजस्व में जमा होगा। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त जानकारी जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने दी है।