कॉमिक्स निर्माण का प्रशिक्षण स्कूलों तक पहुंचे: स्कूल शिक्षा सचिव
March 15, 2024रायपुर । स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉमिक्स निर्माण में जो प्रशिक्षण आपने लिया है वह स्कूलों तक अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण तभी सफल होता है, जब प्रशिक्षण में कही गई बातों को आत्मसात कर हम उसे बच्चों तक पहुंचाएं।
READ MORE: NSUI ने किया एमिटी विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह का विरोध
स्कूल शिक्षा सचिव परदेशी ने नवीन गतिविधियों के माध्यम से खेल-खेल में पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत किए गए प्रावधानों के अनुसार बच्चों को उनकी मनोदशा, मनोभावना को समझ कर क्रमशः सीखना है और सीखने और सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ही कॉमिक्स निर्माण की यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इस अवसर पर एससीईआरटी के संचालक राजेंद्र कुमार कटारा, अतिरिक्त संचालक जे. पी. रथ, डाइट की प्राचार्य डॉ. निवेदिता सिंह भी उपस्थित थी।