Petrol-Diesel Price in C.G. : रायपुर में सबसे सस्ता पेट्रोल तो यहां हुआ सबसे महँगा…जानिये सभी जिलों में क्या है नई कीमतें…

Petrol-Diesel Price in C.G. : रायपुर में सबसे सस्ता पेट्रोल तो यहां हुआ सबसे महँगा…जानिये सभी जिलों में क्या है नई कीमतें…

March 15, 2024 Off By NN Express

Petrol-Diesel Price in C.G. : रायपुर I महंगाई की मार से जूझ रही देश की जनता को लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम दो रूपए घटा दिए है केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम दो रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

READ MORE: लोकसभा चुनाव 2024 : आज कार्यभार संभालेंगे दोनों चुनाव आयुक्त, लोकसभा चुनावों की घोषणा किसी भी वक्त संभव

उन्होंने लिखा, ‘जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!’

बात छत्तीसगढ़ के करें तो यहाँ भी पेट्रोलियम के दाम में अंतर आया हैं। दो रूपये प्रति लीटर की कमी के बाद कोरबा में पेट्रोल के दाम 100.55 रुपये प्रति/लीटर हो गये हैं तो वही बस्तर में कीमत 103.22 रुपये हो गई हैं।

देखे पूरी लिस्ट –