सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG कोर्स के शेड्यूल के दी मंजूरी, अपना 2016 का आदेश बदला
October 22, 2022सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 2016 के अपने एक आदेश में संशोधन किया और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए अकादमिक कैलेंडर को मंजूरी दे दी। कोविड-19 महामारी की शुरुआत होने के चलते पिछले दो अकादमिक वर्ष को प्रारंभ करने में देर होने के मद्देनजर इस पाठ्यक्रम का प्रस्ताव नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने दिया था। मंजूर अकादमिक कैलेंडर में कहा गया है कि पीजी कोर्स इस साल 20 अक्टूबर को शुरू होंगे।
साथ ही, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में केंद्रीय काउंसलिंग के तहत सभी भारतीय कोटा और डीम्ड केंद्रीय संस्थानों के लिए प्रथम सत्र की काउंसलिंग 15 से 27 सितंबर तक आयोजित की गई है। कार्यक्रम के तहत, राज्य की प्रथम चरण की काउंसलिंग भी 25 सितंबर से चार अक्टूबर तक आयोजित की गई।
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कार्यक्रम को मंजूरी दी। इससे पहले, एनएमसी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि शीर्ष न्यायालय का 2016 का आदेश यह प्रावधान करता है कि संबद्ध अकादमिक वर्ष में 31 मई के बाद स्नात्तकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों को दाखिला नहीं लिया जा सकता।