मुख्यमंत्री साय 12 मार्च को किसानों से करेंगे वर्चुअल संवाद
March 11, 2024जशपुरनगर । कृषक उन्नति योजना अंतर्गत् मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 मार्च 2024 को प्रदेश के किसानों को आदान सहायता राशि का वितरण एवं हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगें। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम जशपुर जिला मुख्यालय के कार्यालय कलेक्टर जशपुर के मंत्रणा हॉल में 12 मार्च 2024 को दोपहर 12.00 बजे से आयोजित है। आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी आमजनों, गणमानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकार बंधुओ को शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है
विदित हो कि जिले अंतर्गत् खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 33720 किसानों द्वारा 3047498.80 क्विं धान का विक्रय किया गया है। मोदी की गारंटी योजना अंतर्गत 3100 रूपये प्रति क्विंटल पर धान राशि का भुगतान करने का वादा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया है। जिसकी समर्थन मुल्य 2183 रूपये प्रति क्वि. के दर से शासन द्वारा कुल 665.27 करोड़ राशि किसानों के खाते में अंतरित कर दी गयी हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शेष राशि कृषक उन्नति योजना अंतर्गत किसानों का आदान समर्थन राशि का वितरण एक मुस्त में 12 मार्च को कृषक उन्नति योजना अंतर्गत् वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में कुल 33720 किसानों को 279.46 करोड़ राशि का भुगतान किया जाएगा।