बागेश्वर धाम में 156 कन्याओं का विवाह, धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया आशीर्वाद

बागेश्वर धाम में 156 कन्याओं का विवाह, धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया आशीर्वाद

March 9, 2024 Off By NN Express

मुख्यमंत्री समेत देश-विदेश के लोग हुए शामिल

छतरपुर । गरीब परिवारों की 156 कन्याओं के विवाह के लिए छतरपुर का बागेश्वर धाम पूरी तरह से सज गया। खूबसूरत लाइटिंग पूरे धाम पर रोशनी बिखेर रही है। विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों लोग बागेश्वर धाम में जुटे इसके पहले एक से लेकर सात मार्च तक बागेश्वर धाम पर देशभर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दीं। साथ ही संतों का आवागमन भी लगातार जारी रहा। विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे।

READ MORE: जोगन बनीं तमन्ना भाटिया


बागेश्वर पीठाधीश्वर से मुखातिब होते मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि आप 156 के पाणिग्रहण करा रहे हैं। कई आवेदन किसी कारण से छूट गए। तो वे भी आने चाहिए। अक्षय तृतीय, देव उठनी ग्यारस पर सारे लोगों के आवेदन बुलाइए। पूरा खर्च सरकार देगी। घर-घर से राम सीता ढूढ़ कर लाइए, हम पाणीग्रहण कराएंगे। जीवन में सबसे बड़ा दान कन्या दान है।