पांच करोड़ दीयों से जगमगाएंगे यूपी के गांव, हर घर जल दिवाली उत्सव की अनूठी पहल
October 22, 2022यूपी में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचने का जश्न मनेगा। दिवाली से पहले घरों में दीप जगमगाएंगे। उत्साह और उल्लास के बीच गुरुवार को दीपोत्सव मनेगा। जल जीवन मिशन हर घर जल दिवाली मनाने की अनूठी पहल करने जा रहा है। इस खास आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर घर जल दिवाली उत्सव में प्रदेश के 51 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। प्रदेश इस दिन पांच करोड़ से अधिक दीयों से रोशन होगा।
उन्होंने कहा कि घरों में दीयों की रोशनी झिलमिलाएगी तो पंचायत भवन रंग-बिरंगी झालरों से सजेंगे। मिठाई बांटी जाएगी। रंगोली भी बनेगी। लोग शुद्ध पेयजल घर तक पहुंचने की बधाई एक-दूसरे को देंगे। पंचायतों पर सांस्कृतिक आयोजन कर लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए जागरूक किया जाएगा। गांव-गांव काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिन पंचायत प्रतिनिधियों को जल से भरा घड़ा भेंट करेंगी।
जलशक्ति मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाकर पीने के पानी की आपूर्ति शुरु कर दी गई है। उन गांव में 20 अक्तूबर को जल दिवाली मनाने की तैयारी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने की है। गुरुवार तक विभाग प्रदेश भर के 51 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल से जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने जा रहा है। उन्होंने बुधवार को वर्चुअल कांफ्रेंस कर प्रदेश के समस्त जिलों में हर घर जल दीपावली की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा की अब तक 50,58,783 ग्रामीण परिवारों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचा दिये गये हैं।