कोरबा: जिला न्यायालय परिसर कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
March 8, 2024कोरबा, 08 मार्च । आज दिनांक 08 मार्च 2024 को जिला न्यायालय कोरबा में छ.ग. न्यायिक कर्मचारी संघ कोरबा के द्वारा अंतर्राष्टीय महिला दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा के उपस्थिति में अपर जिला एवं सत्र महिला न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, ऋचा यादव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो एवं तृतीय देवकुमारी, एवं चतुर्थ रीमा महंत, ममतासिंह महिला कर्मचारी के द्वारा केक काटकर महिला दिवस मनाया गया है।
उक्त अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा सभी महिला न्यायाधीश एवं महिला कर्मचारी को शुभकामना दी गई। श्री साहू के द्वारा कहा गया कि महिलाओं व उनकी उपलब्धियों के प्रति सम्मान प्रकट कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह कि महिलाओं को सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक समानता दिलवाने के लिये प्रोत्साहित करना है, ताकि महिलाओं को समानता का अधिकार दिलवाना है।
उक्त अवसर पर श्रीमती चम्पा कमल, अनुराधाकंवर, सरोजनी, सुचिता, सुचित्रा, रश्मि, प्रतिमा, पूजा, नेहा, मीनू, रितू, सुलभा, अंजली, सुमन, दीपिका, ज्योति, सीमा, मीनाक्षी, अंजना, रति, मानसी, ललिता, रजनी, अनामिका, रीना, धारा, रामबाई, लता टण्डन, केसर, खुशबू, मधुलता, शर्मा, भुनवेश्वरी, नेहा, लालिमा, इंदू, उषा वासिंग, चमेली, मंजू, अनुसुईया, मेघा, नीत,ू विभाग, प्रीति, न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, श्री दिनेश टेंगवार, प्रशासनिक अधिकारी, श्री पी.के. देवांगन, न्यायालय उपाधीक्षक अनिल कुमार पटेल, अरिवन्द्र मिश्रा, राकेश पाण्डेय, श्रीनिवास नागफासे एवं देवसिंह कंवर उपस्थित थे। कर्मचारी संघ के द्वारा महिलाओं को सम्मानित करते हुये पेन एवं चाकलेट का वितरण किया गया