निवेश महिलाओं में, प्रगति में तेजी’ की थीम पर अदाणी फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस,आयोजित किये विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं
March 8, 2024निवेश महिलाओं में, प्रगति में तेजी’ की थीम पर अदाणी फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आयोजित किये विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, 450 से अधिक महिलाएं हुईं शामिल
रायगढ़ / तमनार; 08 मार्च 2024: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के तमनार ब्लॉक में इस वर्ष की थीम ‘निवेश महिलाओं में, प्रगति में तेजी’ की तर्ज पर महिला दिवस मनाया गया। गारे पेल्मा 3 कॉलरी लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत गुरुवार को ग्राम ढोलनारा में महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों सहित सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जिनमें खो-खो, रस्सा-कस्सी, फुगड़ी, कुर्सी दौड़ तथा हांडी फोड़ इत्यादि खेलों सहित क्विज कम्पटीशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस समारोह में 18 गांव की 450 से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया और अपना उत्कृष्ठ जौहर दिखाया। इस आयोजन का प्रमुख उदेश्य महिलाओं के प्रति सम्मान, और प्रशंसा प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं संघर्षों तथा उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए पूरे विश्व में उत्सव के तौर पर मनाना है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया (भूतपूर्व संसदीय सचिव) एवं अध्यक्ष के तौर पर श्रीमती गीता गुप्ता शामिल हुईं। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर श्रीमती राधिका गुप्ता, श्रीमती दयावती बेहरा, श्रीमती अनुसुईया बेहरा, श्रीमती वल्लभी राठिया, श्रीमती गनेशी राठिया, श्रीमती उत्तरा राय, श्रीमती सन्तोषी डनसेना, श्रीमती प्रेमलता पटेल, श्रीमती सावित्री पटेल, श्रीमती नामकुंवर नायक, इत्यादि उपस्थित रहे। अदाणी इंटरप्राइसेस के क्लस्टर प्रमुख श्री मुकेश कुमार के द्वारा सभी अतिथि महिलाओं को शाल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन अदाणी फाउंडेशन सीएसआर टीम के द्वारा किया गया।
अदाणी फाउंडेशन जिले के तमनार तथा पुसौर ब्लॉक में सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित करता है, जिनमें आजीविका उन्नयन कार्यक्रम के तहत गांव की स्वसहायता समूहों को लाख की खेती सहित विभिन्न तरह के जीविकोपार्जन गतिविधियों में शामिल कर आत्मनिर्भर बना रहा है।