अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने छेड़ा अभियान, कई गिरफ्तार…
October 22, 2022राजनांदगांव ,22 अक्टूबर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत 19-20 अक्टूबर को गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आटारा से भकुर्रा मार्ग में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम कोलियारी निवासी पूनम सिंह के आधिपत्य वाहन की तलाशी लेने पर 60 नग पाव देशी दारू संत्रा महाराष्ट्र निर्मित केवल महाराष्ट्र राज्य वैध का लेबल लगा हुआ प्रत्येक पाव में 180 मिली भरी हुई मात्रा 10.8 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुआ।
ग्राम हाटबंजारी निवासी सिकंदर के आधिपत्य वाहन की तलाशी लेने पर 10 नग पाव देशी दारू संत्रा महाराष्ट्र निर्मित केवल महाराष्ट्र राज्य वैध का लेबल लगा हुआ प्रत्येक पाव में 180 मिली भरी हुई मात्रा 1.8 बल्क लीटर देशी दारू संत्रा मदिरा बरामद हुआ। ग्राम राजाटोला निवासी गुलचंद एवं आमाटोला निवासी चौनसिंह के आधिपत्य वाहन की तलाशी लेने पर 110 नग पाव देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित केवल महाराष्ट्र राज्य वैध का लेबल लगा हुआ प्रत्येक पाव में 180 मिली भरी हुई मात्रा 10.8 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुआ।