छत्तीसगढ़: PM मोदी 6 मार्च को वर्चुअल माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं से करेंगे संवाद, जिले के 9 स्थानों पर किया जाएगा सीधा प्रसारण
March 5, 2024जांजगीर-चांपा 05 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 06 मार्च को स्व-सहायता समूहों से जुडी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों, संगठनों की महिलाएं वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के 09 स्थानों में प्रधानमंत्री संवाद कार्यकम का आयोजन किया जाएगा।
गोकुल कुमार रावटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम जनपद पंचायत अकलतरा के कुषि उपज मंडी अकलतरा ग्रामीण और नरियरा में, जनपद पंचायत बलौदा के जनपद पंचायत बलौदा एवं पहरिया में, जनपद पंचायत पामगढ़ के सद्भावना भवन पामगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलमुला में, जनपद पंचायत नवागढ़ के जांजगीर ग्रामीण-ऑडिटोरियम जांजगीर डीपीआरसी के बगल में एवं जनपद पंचायत बम्हनीडीह के जनपद कार्यालय बम्हनीडीह एवं ग्राम पंचायत देवरी, सारागांव में आयोजित किया जाएगा।