छत्तीसगढ़: लोकसभा निर्वाचन हेतु विभिन्न दलों का गठन
March 5, 2024कोरिया,05 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक/वीडियो निगरानी समिति/वीडियो अवलोकन टीम/लेखा टीम एवं शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर हेतु विभिन्न कार्यों के सुचारू रूप से संपादन किए जाने हेतु दलों का गठन किया गया है जिसके प्रभारी अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकाम होंगे। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किए जाने तथा निर्चना प्रक्रिया से अवगत कराए जाने के उद्देश्य से बैकुंठपुर के लिए महेश शिवहरे एल.बी. वर्ग 01, भरतपुर सोनहत के लिए मारुति शर्मा सीएसी बैकुंठपुर अंतर्गत कॉलरी क्षेत्र के लिए विजयनाथ वाजपेई को स्वीप नोडल नियुक्त किया गया है।
READ MORE: इंडो-यूएस सहयोगी कानून मंच बनाना समय की मांग: वेंकटरमाणी
बैकुंठपुर से शायक व्यय प्रेक्षक के रूप में प्रदीप भन्नारिया उप प्रबंधक वित्त विभाग एसईसीएल, वेंकटेश्वर प्रताप सिंह लेखापाल एसईसीएल कार्य करेंगे। वीडियो निगरानी समिति के लिए सोनहत हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से जे.एन. सिदार दल प्रभारी के रूप में, कार्यक्रम अधिकारी जनपद सोनहत से प्रतीक जैसवाल प्रभारी सहायक के रूप में, पोंड़ी-बचरा के लिए सहायक संचालक कृषि शैलेन्द्र कंवर दल प्रभारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता प्रभारी के सहायक के रूप में कार्य करेंगे। वहीं बैकुंठपुर हेतु उप अभियंता श्रीमती तुलिका शर्मा दल प्रभारी और कार्यक्रम अधिकारी जनपद जितेन्द्र सिंह प्रभारी के सहायक के रूप में कार्य संपादित करेंगे। पटना के लिए पुष्कर लाल दल प्रभारी और ललित कुमार सनमानी को प्रभारी के सहायक नियुक्त किया गया है।
वीडियो अवलोकन दल में बैकुंठपुर के लिए उप कोषालय अधिकारी ओंकार साय और सहायक नंदकुमार कौशिक को नियुक्त किया गया है। वहीं लेखा दल में बैकुंठपुर के लिए लेखाधिकारी धनराज सिंह और सहायक एस.एल. महीलांगे को प्रभार दिया गया है। शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर के लिए कनिष्ठ अधिकारी दिलीप सिंह नेताम जिनके अंतर्गत सहायक रूप में श्रीमती निशा साहू और ललिता कांत रहेंगे, श्रम निरीक्षक मुकेश कुमार राठौर के अंतर्गत सहायक रूप में बसंत सिंह और राजेश कुमार तारम रहेंगे, जिला रोजगार अधिकारी रविशंकर वर्मा जिनके अंतर्गत सहायक के रूप में निलेश कुमार साहू और रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी रहेंगे। शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप होंगे।