फेडरेशन 01, शाखा कोरबा पूर्व कार्यकारिणी का गठन

फेडरेशन 01, शाखा कोरबा पूर्व कार्यकारिणी का गठन

March 4, 2024 Off By NN Express

रायपुर, 04 मार्च I छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01कोरबा पूर्व शाखा के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव(2024–2026) मुख्य चुनाव अधिकारी प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास एवम प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

RREAD MORE: Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के नए दाम हो गए जारी, तुरंत चेक करें अपने शहर में फ्यूल का लेटेस्ट प्राइस


चुनाव में सर्वसम्मति से शाखा अध्यक्ष पद हेतु संतोष सिंह, सचिव–सतीश देवांगन, कार्यकारी अध्यक्ष –सुधीर प्रजापति, लक्ष्मी खरे,उपाध्यक्ष–होमन देशमुख, सतीश वर्मा, रजनीकांत कुर्रे, मंजू चिजवानी, राकेश साहू,कोषाध्यक्ष–रवि चौहान,उपकोषाध्यक्ष–राकेश चौरसिया, नेहा शर्मा,सहसचिव–चित्रेश हनौतिया, निराला केरकेट्टा, संगठन सचिव–रफीक मोहम्मद, रजनी मरावी, इंद्राणी ठाकुर, सुनील कर्ष, प्रचार सचिव–हरीश ठाकुर, महिपाल कैवर्त, चंद्रशेखर जायसवाल, विधिक सलाहकार–रिंकी राठौर, कार्यालय प्रभारी–बंशीलाल मंडावी, मधु धीवर, रामशंकर राठौर सहित 51 कार्यकरिणी सदस्य निर्वाचित हुए।

सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया, तथा उन्हें कर्मचारी हितों के लिए संगठन में दी गई जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की सलाह दी गई। निर्वाचन पश्चात उपस्थित सभी लोगों से विचार विमर्श कर आगामी रणनीति बनाई गई जिसमें–पुरानी पेंशन बहाली, तकनीकी कर्मचारियों को सी ऑफ नागदीकरण की सुविधा, कर्मचारियों की भर्ती एवम पदोन्नति, कर्मचारी वर्ग के पदों की पुनर्पदसंरचना, भूविस्थापितों एवम अनुकंपा के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता, ठेका श्रमिको के लिए शासन द्वारा बनाए गए श्रम कानूनों का कठोरता से पालन, विद्युत गृह स्कूलों का अंग्रेजी शिक्षा में उन्नयन, क्वार्टरों की उचित मरम्मत, रिक्त क्वार्टरों को पेंशनरों को लीज पर दिए जाने, सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया।
उक्त चुनाव में संगठन के पदाधिकारियों(महिला–पुरुष)सहित भारी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे।