दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुआ एक्सपोजर विजिट

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुआ एक्सपोजर विजिट

March 4, 2024 Off By NN Express

मोहला ।  समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराया गया। इसमें जिले के बच्चों को जामड़ीपाट, पाटेश्वर धाम जिला बालोद का भ्रमण कराया गया। दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समावेशी शिक्षा अंतर्गत इस एक्सपोजर विजिट का आयोजन हुआ।

जिला कलेक्टर एस जयवर्धन एवं समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे के मार्गदर्शन में नोडल  राजेंद्र कुमार देवांगन ने जिले के 48 दिव्यांग बच्चों को जामड़ीपाट, पाटेश्वर धाम का भ्रमण करवाया गया। एक्सपोजर विजिट के बाद दिव्यांग बच्चों में काफी आत्मविश्वास और उत्साह देखा गया।

READ MORE: सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से करें लाभान्वित : बघेल

विजिट के दौरान बच्चों को कॉपी, कलर पेन एवं फाइल भी वितरित किया गया। कुछ दिन पूर्व ही दिव्यांग बच्चों का स्पोर्ट इवेंट भी मोहला में आयोजित हुआ था।

एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में बीआरपी युगल किशोर ध्रुव, संध्या  उपाध्याय, उषा साहू, शिक्षक प्रमोद खन्ना, भारत लाल भोपले, लीलाधर कोलियारे, पायल दिल्लीवार, कुमार लाल पुरामे आदि का विशेष सहयोग रहा।