1 से 29 फरवरी तक किया गया राजस्व शिविर का आयोजन
March 2, 2024राजस्व शिविर के तहत 4391 आवेदन प्राप्त हुए तथा 3864 का किया गया त्वरित निराकरण
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, राजस्व अभिलेख में इन्द्राज त्रुटियों में सुधार, नये राजस्व प्रकरणों को दर्ज करना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, आधार से ई-केवाईसी, खसरे की आधार से लिंकिंग, आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण के उद्देश्य से अभियान चलाया गया।
READ MORE: जेल निरीक्षण समिति ने किया जिला जेल खोखरा और उपजेल सक्ती का गया निरीक्षण
इसके साथ ही शिविर में लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। कलेक्टर ने शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व शिविर जिले के सभी 176 पटवारी हल्का मुख्यालय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 4391 आवेदन प्राप्त हुए तथा 3864 का त्वरित निराकरण किया गया। बाकि शेष 527 आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।