पूर्व मिस इंडिया रिंकी चकमा का 28 साल की उम्र में निधन
March 1, 2024त्रिपुरा । पूर्व मिस इंडिया रिंकी चकमा का 1 मार्च को 28 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि रिंकी चकमा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं थी और उन्हें 22 फरवरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि रिंकी चकमा ने साल 2017 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।
READ MORE: छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम शर्मा करेंगे हरियर पनियर छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत
मिली जानकारी के अनुसार रिंकी चकमा पिछले दो साल से स्तन कैंसर से जूझ रही थी, जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते 22 फरवरी को रिंकी की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई, जिसके बाद देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
बताया गया कि वर्ष 2022 में घातक फाइलोड्स ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। लेकिन कुछ ही समय में कैंसर फेफड़ों तक फैल गया। जिसके बाद उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया और कीमोथेरेपी जारी रखना असंभव हो गया। इलाज में अधिक खर्च होने के चलते पिछले महीने चकमा की करीबी दोस्त और मिस इंडिया 2017 उपविजेता प्रियंका कुमारी ने उनके इलाज के लिए धन जुटाने की अपील की थी।