विस बजट सत्र : सदन में उठा नोटरी के रिक्त पदों का मुद्दा…

विस बजट सत्र : सदन में उठा नोटरी के रिक्त पदों का मुद्दा…

February 21, 2024 Off By NN Express

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के 12 वें दिन बुधवार को प्रश्‍नकाल के दौरान सदन में नोटरी की नियुक्ति का मामला उठा। विधायक संपत अग्रवाल ने रायपुर संभाग के नोटरियों के संबंध में प्रश्‍न किया है। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विभागीय मंत्री अरुण साव से कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में बड़ी संख्‍या में नए तहसील आदि का गठन किया गया है। ऐसे में नोटरी के पद भी रिक्‍त होंगे उन्‍हें कब तक भरा जाएगा।

इस पर मंत्री सवा ने बताया कि उन्‍होंने विभाग से पूरी जानकारी मांगी गई है।जैसे ही जानकारी उपलब्‍ध हो जाएगी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, अग्रवाल के प्रश्‍न के उत्‍तर में मंत्री सव ने बताया कि 1 जनवरी 2023 की स्थिति में रायपुर संभाग में कुल 169 नोटरी कार्यरत थे। दिसंबर 2023 की स्थिति में 47 ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। इसमें से 36 का नवीनीकरण हो गया है। 11 मामले लंबित हैं।