युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने शुरू होगी छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना…

युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने शुरू होगी छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना…

February 9, 2024 Off By NN Express

रायपुर । छत्तीसगढ़ के लिए वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना शुरू होगी।

वहीं सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 80 करोड़ रूप का प्रावधान है।
– 200 करोड़ की लागत से यूनिटी माल की स्थापना होगी।
– 6 लाख 96 हजार कृषि पम्पों को लाभ दिलाने योजना।
– बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान।
– एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान।