अब 65 नहीं, 200 बच्चों को मिलेगी यूपीएससी की कोचिंग….

अब 65 नहीं, 200 बच्चों को मिलेगी यूपीएससी की कोचिंग….

February 9, 2024 Off By NN Express

रायपुर । छत्तीसगढ़ के नए बजट में युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुई हैं। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यूपीएससी  की तैयारी के लिए द्वारिका (दिल्ली में यूथ हॉस्टल) में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर अब 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान किया गया है।

इसका लाभ उन प्रतिभावान छात्रों को मिलेगा जो UPSC की तैयारी करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी दिल्ली में करवाई जाती है। जिसके लिए विद्यार्थियों को फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाती है।