निर्वाचन आयोग ने किया ईव्हीएम एफएलसी कार्य का निरीक्षण

निर्वाचन आयोग ने किया ईव्हीएम एफएलसी कार्य का निरीक्षण

February 8, 2024 Off By NN Express

बेमेतरा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर व एफएलसी कार्य के निरीक्षण हेतु महाराष्ट्र के स्टेट नोडल ऑफिसर सुनील तुमराम ने आज गुरुवार को जिले में चल रहे लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईव्हीएम मशीनों के एफलएसी (फर्स्ट लेवल चेक) (प्रथम स्तरीय जांच) कार्य का निरीक्षण किया।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है, इस परिपेक्ष्य में जिले में उपलब्ध ईव्हीएम का एफएलसी कार्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के मध्य कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में किया जा रहा है। यह कार्य 05 से 15 फरवरी 2024 तक चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एफएलसी कार्य के निरीक्षण के लिए महाराष्ट्र के स्टेट नोडल आफिसर सुनील तुमराम को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, उन्होने 8 फरवरी 2024 को कृषि उपज मंडी बेमेतरा पहुंचकर आयोग के निर्देशानुसार चल रहे एफएलसी कार्य का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा की गई व्यवस्था एवं कार्य पर संतुष्टि जाहिर की। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे एवं एफएलसी सुपरवाइजर धनराज मरकाम द्वारा प्रेक्षक को आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होने एफएलसी स्थल पर ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर टीम लीडर रमेश से एफएलसी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि नवीन ताम्रकार से चर्चा भी की। इस अवसर पर एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, लाईजीनिंग आफिसर आशुतोष गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी राधाकिशन घृतलहरे, निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।